logo

शासकीय अस्पताल चाचरिया पार्टी में डॉक्टरों व स्टाफ की लापरवाही

शासकीय अस्पताल चाचरिया पार्टी में डॉक्टरों व स्टाफ की लापरवाही

हमारे क्षेत्र के शासकीय अस्पताल में गंभीर अनियमितताएँ और लापरवाही पाई जा रही है। अस्पताल का निरीक्षण करने पर निम्न तथ्य सामने आए—

1. मरीजों को बिना आवश्यक स्टूमेट / उपकरण लगाए सीधे दवा दी जा रही है, जो स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन है। जब इस पर आपत्ति की गई तो डॉ. चंचल डावर एवं डॉ. राधा सस्तिया ने असंवेदनशील भाषा में उत्तर दिया कि "हमारे पास उपकरण नहीं है, क्या हम खरीदकर लाएँ, हमें सैलरी नहीं मिलती।"


2. डॉ. मैडम अस्पताल में सुबह 11:00 बजे उपस्थित हुईं, जबकि ओपीडी का समय सुबह 9:00 बजे का है। जब देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने अनुचित उत्तर दिया – "हम सोकर उठे हैं और ब्रश करके आएँगे।"


3. फार्मासिस्ट श्री जुबेर खान से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि डॉ. प्रितेश बारेला जी, जो पिछले दो माह से छुट्टी पर हैं, उनके नाम से उपस्थिति रजिस्टर में हाज़री दर्ज की जा रही है। यह गंभीर अनियमितता और कदाचार है।


4. अस्पताल में न तो कोई ड्रेसर / ड्रेसिंग स्टाफ उपलब्ध है, और न ही मरीजों को ड्रेसिंग की सुविधा मिल रही है।



इन सब कारणों से आमजन को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है

संबंधित डॉक्टरों एवं स्टाफ पर तत्काल जाँच कर कठोर कार्रवाई की जाए।

अस्पताल में आवश्यक उपकरण, ड्रेसर एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उपस्थिति रजिस्टर की जाँच कर फर्जी हाज़री पर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए।


इस निरीक्षण व शिकायत के समय ग्राम चाचरिया पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष (विहिप) शैलेश मालवीया, अंजू भाई राठौड़, बजरंग दल नगर अध्यक्ष कमल आर्य, जैनू गोले, शांतिलाल मोरे, करण अलावें तथा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

34
1333 views