GST पर चौ. अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने के 9 साल बाद भी हरियाणा को 22 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केंद्र सरकार अब इस घाटे की भरपाई करेगी?
चौटाला ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद हरियाणा जैसे औद्योगिक राज्य को भारी आर्थिक चोट पहुंची है। “सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय लूटने का काम किया है,” उन्होंने आरोप लगाया।
उन्होंने साफ कहा कि इनेलो इस मुद्दे को जन-जन तक पहुँचाएगी और हरियाणा के हक की लड़ाई लड़ेगी।