कोडरमा स्कूल्स सहोदय कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में “गुरु शिखर सम्मान समारोह – 2025” का भव्य आयोजन
कोडरमा।
कोडरमा स्कूल्स सहोदय कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में “गुरु शिखर सम्मान समारोह – 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत के महान हस्तियों और समाजसेवियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह की मुख्य अतिथि रही झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक डॉ. (श्रीमती) नीरा यादव । इनके स्वागत में पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विशिष्ट अतिथियों में प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार (कुलपति, कैपिटल यूनिवर्सिटी, कोडरमा), श्री बिपिन कुमार सिंह (संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, गोल इंस्टीट्यूट) और डॉ. अजीत सिंह (रजिस्ट्रार, कैपिटल यूनिवर्सिटी, कोडरमा) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत Sacred Heart School की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, वहीं Vivekanand Convent School के विद्यार्थियों ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
सहोदय कॉम्प्लेक्स की कमेटी में श्री कृष्ण कुमार सिंह (प्रेसिडेंट), श्री प्रमोद शर्मा (सेक्रेटरी), श्री नितेश सिंह (ट्रेज़रर) तथा श्री अनिल कुमार (मीडिया इंचार्ज) ने उत्कृष्ट योगदान दिया।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व, गुरुजनों की भूमिका और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य पर अपने विचार साझा किए। पूरा वातावरण “गुरु देवो भवः” की भावना से ओतप्रोत रहा।
कोडरमा की धरती ने रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा। कोडरमा स्कूल्स सहोदय कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित “गुरु शिखर सम्मान समारोह – 2025” ने पूरे जिले में शिक्षा और संस्कारों की नई ऊर्जा का संचार किया।
संस्कृति और शिक्षा का संगम
कार्यक्रम की शुरुआत Sacred Heart School के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने पूरे माहौल को भक्ति और श्रद्धा से भर दिया। इसके बाद Vivekanand Convent School के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच पर बार-बार गूंजती तालियाँ यह बता रही थीं कि शिक्षा और संस्कृति का यह संगम वाकई अविस्मरणीय है।
गुरुजनों को मिला मान-सम्मान
सहोदय कॉम्प्लेक्स के इस भव्य आयोजन में जिलेभर के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से शिक्षा के स्तर को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। शिक्षकों के चरणों में पुष्प अर्पित कर “गुरु देवो भवः” की परंपरा को सजीव किया गया।
शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक डॉ. (श्रीमती) नीरा यादव ने कहा – “शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के निर्माता हैं। शिक्षा के बिना कोई भी समाज प्रगति नहीं कर सकता।”
गुरु ही राष्ट्र की आत्मा हैं। जब शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे समर्पण के साथ करते हैं, तो समाज और राष्ट्र दोनों का भविष्य उज्ज्वल होता है। आज कोडरमा ने यह दिखा दिया कि यहां शिक्षा के प्रति सम्मान और संस्कार दोनों समान रूप से जीवित हैं। यह सम्मान केवल गुरुजनों का ही नहीं, बल्कि पूरी नई पीढ़ी की आकांक्षाओं का सम्मान है। वहीं डॉ. प्रमोद कुमार ने शिक्षा में तकनीक और अनुशासन के संतुलन की बात रखी।
गुरु शिखर सम्मान समारोह – 2025 ने साबित कर दिया कि कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था न केवल मजबूत है बल्कि संस्कारों और परंपराओं से भी जुड़ी हुई है। यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में एक नई प्रेरणा बनकर उभरा है, जो आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बीजोर पब्लिक स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, अभिजीत पब्लिक स्कूल, विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, जीडीएस पब्लिक स्कूल, शिशु शिक्षा निकेतन, ब्रीजली विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल, मां विद्या निकेतन के निदेशक प्रमोद कुमार, मंजुलता शर्मा मेमोरियल एकेडमी, नेशनल पब्लिक स्कूल निदेशक मुस्ताक खान, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनम प्रकाश राय, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुंगीश यादव एवं प्राचार्य राजेंद्र पंडित, उस्मान लाल, डॉ. नीरज यादव, साकेत सिंह, प्रतीक कुमार, संजय सिंह, अंजलि कुमारी, राहुल कुमार साह, संजय कुमार, श्रीमती नीतू कुमारी, शीतल कुमारी, गुड़िया कुमारी, हरेराम मेहता, कैलाश राय, अनुपमा कुमार सिंह, इकरा अमीरी, अभिषेक कुमार, आर्यन मोदी स्कूल के निदेशक रमेश मोदी, अभिषेक कुमार, मुंगीश यादव एवं प्राचार्य राजेंद्र पंडित, उस्मान लाल, डॉ. नीरज यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।