logo

UP: हाईवे पर दौड़ती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

दिल्ली से मैनपुरी जा रही स्लीपर एसी कोच बस में आग लग गई। यात्रियों ने आपातकालीन खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। इस दौरान कुछ यात्री मुख्य दरवाजे से भी निकल आए। फिरोजाबाद के टूंडला में दिल्ली से मैनपुरी जा रही स्लीपर एसी कोच बस बुधवार तड़के आग का गोला बन गई। नेशनल हाईवे पर दौड़ती बस में अचानक धुआं उठते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते आपातकालीन खिड़कियों और मुख्य दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहांनि टल गई।
घटना बुधवार तड़के करीब 4 बजे करीब टूंडला कोतवाली क्षेत्र के एफएच चौकी के पास की है। बस चालक मोहन ने बताया कि बस दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से सवारियां लेकर मैनपुरी के रामनगर की ओर जा रहा था। एत्मादपुर रेलवे पुल पार करने के बाद अचानक बस के मुख्य दरवाजे के पास से धुआं उठने लगा। उसने तुरंत बस रोक दी। इसी के साथ आग की लपट देख यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई। उस वक्त बस में करीब 35 यात्री सवार थे।सूचना मिलते ही टूंडला कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन ऑफिसर अभिषेक शाक्य ने बताया कि फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहांनि नहीं हुई।

0
121 views