logo

बुरहानपुर विधानसभा के 52 श्रमिक परिवारों को 1 करोड़ 14 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण, अर्चना चिटनिस ने माना आभार

*बुरहानपुर विधानसभा के 52 श्रमिक परिवारों को 1 करोड़ 14 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण, अर्चना चिटनिस ने माना आभार*

रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजनांतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेष के 7 हजार 953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ रूपए की अनुग्रह सहायता राषि का अंतरण किया। इसी तारतम्य में बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में एनआईसी कक्ष से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सहभागिता की। इस अवसर पर बुरहानपुर जिले के 67 श्रमिक परिवारों को 1 करोड़ 50 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राषि प्रदान की गई। इसमें बुरहानपुर विधानसभा के 52 श्रमिक परिवारों को 1 करोड़ 14 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता वितरित की गई है। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं पंचायत, ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि संबल योजना आपात स्थिति में श्रमिकों के लिए अपने नाम के अनुरूप संबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मुश्किल और दुख की घड़ी में सरकार श्रमिकों के साथ है। उन्होंने कहा कि पीडि़त हितग्राही के परिजनों के लिए यह राशि राज्य शासन की ओर से संवेदनाओं के रूप में है। कठिनाई के समय में यह राशि श्रमिकों को अवश्य ही सहारा देगी। उन्होंने कहा कि यह एक अनूठी योजना है, जिसमें करोड़ों जरूरतमंद परिवार को बच्चे के जन्म से लेकर पूरे जीवनकाल तक मदद की जाती है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है। योजना के अंतर्गतरू दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपए, स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपए, आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपए एवं अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपए और श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क की पूरी राशि राज्य सरकार वहन करती है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजनांतर्गत बुरहानपुर विधानसभा के 52 श्रमिक परिवार लाभांवित हुए है। इनमें नगर निगम अंतर्गत 19, बुरहानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 30 और शाहपुर नगर परिषद अंतर्गत 3 श्रमिक परिवार शामिल है।
इस अवसर पर कलेक्टर हर्षसिंह, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, संभााजीराव सगरे, भरत इंगले एवं राजेष महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व श्रमिक परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

9
127 views