logo

सफाई व्यवस्था कानून व्यवस्था शादी पुर

मै ओम प्रकाश शादी पुर गाँव की परिस्थितियों के विषय में बात करना चाहता हूं । गाव मे सफाई का बुरा हाल है गाँव मे आने वाले सभी रास्तो पे रहदी पटरी वालो का कब्जा है । सत्यम सिनेमा का कट बंद होने से गाँव मे छोटी बड़ी गाड़ी का आवागमन बढ़ गया है जिससे हमारे छोटे रास्तो पे काफी दबाव बढ़ा हैं, प्रशासन से अनुरोध है सत्यम का कट खोला जाए, गाओं के रास्तो से अवैध रहडे रिक्शा दुकानों के बाहर रखा समान हटवाया जाये।

7
158 views