
आज रामकोला में माननीय राधेश्याम सिंह जी के नेतृत्व में समाजवादी शेरों ने दिखाई ताकत
आज दिनांक 10/09/2025 को रामकोला के चीनी मिल के मैदान में किसान शहीद दिवस के अवसर पर समाजवादी शेर एकत्र हुए जिसकी अध्यक्षता माननीय किसान नेता पूर्वाचल के शेर राधेश्याम सिंह जी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देश के जाने माने शिक्षक ओझा सर जी रहे।
क्या है किसान शहीद दिवस का इतिहास
किसानों के मसीहा.... पूर्व मंत्री राधेश्याम जी
दिन 9 अगस्त 1992 को रामकोला चीनी मिल के गेट पर गन्ना किसान आंदोलन शुरू हुआ था किसानो ने मंत्री जी को भरपूर समर्थन दिया था गन्ना किसानों का बकाया भुगतान व चीनी मिल चलाने हेतु आन्दोलन शुरू हुआ सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों पर गोली चलवाई दो किसान शहीद हुए सैकड़ो किसान मंत्री जी के साथ जेल गए देश के सभी नेता आंदोलन में आये जैसे मुख्य रूप से माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी श्री देवेगौड़ा जी श्री वीपी सिंह जी श्री राजेश पायलट जी श्री महेन्द्र सिंह टिकैत जी श्री कल्पनाथ राय जी आंदोलन को समर्थन दिये
३२ भुगतान की खिड़की खुली मिल भी चला तभी से मंत्री जी के नेतृत्व में हर साल किसान शहीद दिवस मनाया जाता है। माननीय पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह जी को तभी से किसान नेता के रूप में जाना जाने लगा।