
बालाजी सेवा समिति द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ
सूरतगंज बाराबंकी। कब्जा सूरतगंज में 26 अगस्त से 10 सितम्बर 2025 तक बालाजी सेवा समिति द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार शाम को सफल समापन किया गया। यह प्रशिक्षण मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ था। प्रशिक्षण के दौरान दो बैचों में कुल 50 प्रतिभागियों को जूट बैग निर्माण एवं ब्यूटी पार्लर संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 3750 रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा।प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इस प्रशिक्षण से उपयोगी जानकारी और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ, जो भविष्य में उन्हें स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागी युवा उद्यमी ऋण योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण लेकर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं, जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। श्री हयारण ने बालाजी सेवा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन रही है।
कार्यक्रम में मंडलीय प्रशिक्षण अधिकारी के साथ-साथ समाजसेवी विनोद दीक्षित, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र शुक्ल, डॉ. पिंटू सिंह, आशुतोष तिवारी, पप्पू लाल यादव, सरिता वर्मा, पूनम वर्मा, शुभम यादव, नीरज यादव और रूही सलमानी ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इसके अतिरिक्त राजकीय इंटर कॉलेज, सूरतगंज के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।