logo

मॉडर्न स्कूल में छात्र परिषद ने ली गोपनीयता की शपथ, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी

मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कोडरमा में सोमवार को नवनिर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अनुशासन, जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका निभाने की शपथ ली।

समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार, सेना मेडल कमांडिंग ऑफिसर 45 झारखंड बटालियन एनसीसी रहे। विशेष अतिथि के रूप में कैपिटल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत सिंह, विद्यालय की निदेशक संगीता शर्मा तथा प्राचार्य गुरुरंजन वर्मा उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को उनके-अपने पद एवं दायित्वों का बैज प्रदान कर शपथ दिलाई।

इस अवसर पर श्रेयांशी मिश्रा को हेड गर्ल, आर्यन सख्सेना को हेड ब्वॉय, शशि सख्सेना को हाउस कैप्टन, खुशी कुमारी को डिप्टी हाउस कैप्टन, संगीता शर्मा को डिप्टी हाउस कैप्टन, हर्षविनीत कौर को न्यूटन हाउस कैप्टन, राजकुमार सिंह बृजवा को डिप्टी हाउस कैप्टन, श्रवणिका श्रीवास्तव को रामानुजन हाउस कैप्टन, नितिन राज को डिप्टी हाउस कैप्टन, तहसीन खान को स्पोर्ट्स कैप्टन, आयरा अग्रवाल को डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन, श्रुति सिन्हा को आइंस्टीन हाउस कैप्टन तथा सोनाक्षी शर्मा को डिप्टी हाउस कैप्टन का दायित्व सौंपा गया।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि –
"यह दायित्व केवल विद्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे आपकी नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। आप समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पद के साथ जिम्मेदारी और अनुशासन का निर्वहन करना ही असली सफलता है।"

विशेष अतिथि डॉ. अजीत सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि –
"छात्र परिषद विद्यालय की रीढ़ होती है। यदि आप ईमानदारी और परिश्रम से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो विद्यालय का गौरव और ऊंचा होगा।"

निदेशक संगीता शर्मा ने नेतृत्व और टीमवर्क की भावना पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय के विकास के साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास और कर्तव्यपरायणता का भी विकास होना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर अरविंद आनंद को उनके उत्कृष्ट योगदान और सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं रेखा सिन्हा, प्रीति कुमारी, संगीता देवी एवं अरविंद आनंद ने किया। अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

11
628 views