
उपायुक्त अखिल पिलाना ने कहा - स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
नूंह। उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग संबंधी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता युक्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अखिल पिलानी ने अधिकारियों
को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और समय-समय पर प्रगति की समीक्षा की जाए। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, दवाओं की आपूर्ति, साफ-सफाई, उपकरणों की उपलब्धता तथा आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आम नागरिकों को पूरी सुविधा मिल सके।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साप्ताहिक आधार पर प्रत्येक परियोजना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन कार्यों में अन्य विभागों के सहयोग की आवश्यकता हो, वहां आपसी तालमेल बनाकर लंबित कार्यों को तुरंत पूरा करवाया जाए।
अन्य संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करें।
अखिल पिलानी ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई पाई गई तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी विकास कार्यों की समीक्षा स्वयं उपायुक्त द्वारा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी, ताकि कार्यों की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जा सके और लंबित कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, मेवात विकास प्राधिकरण के डिप्टी सीईओ अशोक कुमार, डीपीओ मनीष मलिक, सिविल सर्जन सरवजीत थापर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।