logo

मटिहानी बेगूसराय : बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्या को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्त्ता ने दिया धरना

मटिहानी, 9,10 सितम्बर
महागठबन्धन की ओर से माकपा,राजद, काँग्रेस एवं भाकपा के मटिहानी प्रखंड लोकल कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में मटिहानी प्रखंड कार्यालय के समक्ष जी.आर.राशि. से वंचित बाढ पीड़ित जनों का आक्रोशपूर्ण धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
धरना के प्रमुख माँगों में पहले सूखा फिर बाढ और तब कसोह(सिपेज) फिर बाढ से लगातार तबाह और बर्बाद मटिहानी प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित क्यों नहीं ? जबाब दो ! घोषित करो !! बाढ प्रभावित पंचायतों से अनुमोदित एवं अंचल से स्वीकृति प्राप्त जी. आर. सूची की हार्ड कापी प्रखंड अनुश्रवण समिति सदस्यों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करो ।
बाढ पीड़ितों के रिलीफ की जी.आर.राशि वितरण में व्याप्त गड़बड़ी की जाँच करो, दुरुस्त करो और सभी वंचितों को जी आर राशि का भुगतान सुनिश्चित करो तथा इनपुट आवेदन और जाँच में व्याप्त धाँधली एवं भ्रषटाचार पर रोक लगाओ ।
वर्ष 2024 के बाढ के समय में संचालित सामुदायिक रसोई केन्द्र एवं नाव परिचालन के सभी बकाया का भुगतान शीघ्र करो, अभी करो.कृषि इनपुट के आवेदन प्रपत्र तैयार करने में हो रहे घूसखोरी एवं कमीशनखोरी पर रोक लगाओ आदि माँगें मुख्य है।
आज के धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामानुज कुमार सीपीआई नेता महेंद्र यादव और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल सचिव वकील राम की चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया जबकि संचालन पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए माकपा नेता व मटिहानी से बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि डपोरशंखी घोषणाओं की डबल इंजन बिहार सरकार में प्रशासन भ्रष्ट और निरंकुश हो चुका है जनप्रतिनिधियों की मर्यादा ताड़ ताड़ हो रही है, लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ रही है। इसी सब का परिणाम है कि मटिहानी के बाढ प्रभावित पंचायतों के लगभग 40% बाढ़ पीड़ित परिवारों को ऑनलाइन भुगतान का बहाना बनाकर जी आर की राशि से अभी तक वंचित छोड़ दिया गया है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर 15 दिनों के भीतर जैसा कि प्रशासन के साथ वार्ता में शिष्टमंडल में शामिल महागठबंधन नेताओं ने प्रशासन को स्पष्ट कह दिया है कि, प्रत्येक वंचित परिवार को अगर जी आर की राशि नहीं मिली तो वंचित परिवारों को संगठित करके सड़क जाम आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रखंड अंचल, अनुमंडल और जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार की होगी अगर उससे भी बात नहीं बनी तो जी आर राशि से वंचित परिवारों की ओर से न्यायलय में मुकदमा दायर करके जिम्मेदार पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई करवाया जायेगा।
धारणा को संबोधित करते हुए मटिहानी पूर्वी जिला पार्षद सदस्य सह सिटू नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के राज में झूठ बोलकर जनता की आंख में धूल झोंकने की साजिश की जाती है मटिहानी विधायक की कार्य शैली की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मटिहानी के विकास की दिशाहीन परिभाषा से मटिहानी की जनता परेशान हो चुकी है।
धरना को कांग्रेस नेता रामचंद्र सिंह,अशोक राय,मो.मतीन, मटिहानी 2 के पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, गोरगामा सरपंच अशोक झा राजद नेता बम बम सिंह, पवन पोद्दार, महेश यादव अशोक ठाकुर, सुधीर यादव, माकपा नेता नवल किशोर सिंह, प्रमोद साह,उपेन्द्र शर्मा एवं मुरारी पोद्दार,मनोहर सिंह एवं अजय कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
धरना स्थल पर आकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में आंचल प्रशासन की एक टीम मांग पत्र में वर्णित मुख्य मांगों के ऊपर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तत्पश्चाप धारण की कार्यवाही फिलहाल स्थगित करते हुए 15 दिन की समय सीमा के भीतर मांगों के ऊपर ठोस परिणाम देखने के उपरांत आगे के आंदोलन की घोषणा करने की घोषणा की गई।
रिपोर्ट 👉बिक्रम कुमार सिंह
. NEWS OF BEGUSARAI

1
67 views