logo

जनपद बहराइच तहसील नानपारा से अनोखा मामला सामने आया है किसी गरीब के घर के दीवाल खड़ी कर दी

जनपद बहराइच तहसील नानपारा से अनोखा मामला सामने आया है किसी गरीब के घर के दीवाल खड़ी कर दी

ये कहानी सिर्फ फिल्मों में देखने को मिलती थी लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच तहसील नानपारा पथार खुर्द पोस्ट ललुही थाना खैरीघाट से देखने को मिली है


पीड़ित महिला ने वीरेंद्र कुमार मौर्य प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप पीड़ित महिला का कहना महिला के पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं जिससे उनका जीवन यापन होता है

कुछ दबंगों द्वारा पीड़ित महिला के घर के आगे दीवाल बनाकर टीन शेड डालकर चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया मौके पर मीडिया कर्मियों ने पहुंचकर पीड़ित महिला से बातचीत की पीड़ित महिला ने अपना दर्द बयां किया


पीड़ित रमावती पत्नी श्यामलाल कौरी निवासी पथार खुर्द पोस्ट ललुही थाना खैरीघाट तहसील नानपारा जिला बहराइच का निवासिनी है। तथा प्रार्थिनी बहुत ही गरीब व असहाय व मजबूर महिला है। और इनके घर आगे विपक्षीगण वीरेन्द्र प्रधान मौर्या पुत्र मौजीलाल व सुखदेव पुत्र औतार व सुशील पुत्र लौटन व दुलारे पुत्र अयोध्या इन लोगों ने प्रार्थिनी के घर के आगे अवैध कब्जा करके दीवाल उठा कर टीन शेड रख कर मकान बना लिया है प्रार्थिनी के मना करने पर धारदार हथियार से मारा-पीटा और प्रार्थिनी की पुत्री पम्मी कुमारी के कपड़े फाड़ कर तथा मोबाइल छीन लिया है और अवैध कब्जा करके घर से बाहर हम लोगों को निकाल दिया है और हमारा परिवार दूसरे के दरवाजे पर रहने को मजबूर है तथा इधर उधर दौड़ भाग रह है। तथा इधर उधर मांग कर खाना पीना खा रहे है। तथा गांव वालों पर विपक्षीगण दबाव बनाते हैं कि इन लोगों को गांव से भगा दिया जाये। तथा विपक्षीगणों के द्वारा हम लोगो का जीना हराम कर रखा है। और विपक्षी प्रधान होने के कारण गरीब असहाय परिवार को जीने नही दे रहे है। और पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। और प्रार्थिनी ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया मुकदमा लिखा दिया गया लेकिन कार्यवही तो हुई परन्तु विपक्षीगणो की गिरफतरी नही की जा रही है। और विपक्षीगणों ने प्रार्थिनी के घर के आगे के रास्ता बन्द कर दिया है। जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम न्यायालय में फर्जी नोटिस भेजकर पीड़ित पर दबाव बनाया जा रहा है मौके पर पीड़ित दूसरे के घर पर पलायन कर रहे हैं। लेकिन पीड़ित को न्याय नही मिल रहा है। अगर पीडित परिवार को न्याय न मिला तो पीड़िता आत्मदाह करने पर मजबूर है। यह घटना दिनांक 24.07.2025 की है।

115
17679 views