समाजवादी पार्टी विधायक पंकज मलिक ने तिरपड़ी गाँव में जताया शोक, परिजनों को दिलाई ₹50,000 की आर्थिक सहायता
ग्राम तिरपड़ी में वैष्णोदेवी में प्राकृतिक आपदा के कारण असमय निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई।इस दौरान चर्थावल विधायक पंकज मलिक स्वयं गाँव तिरपड़ी पहुँचे और मृतक परिजनों से भेंटकर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।पार्टी की ओर से परिजनों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विधायक पंकज मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता के सुख-दुख में सहभागी रही है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी।