logo

कोईलगढ़हा में लम्पी टीकाकरण के साथ बीमार पशुओं का भी हुआ उपचार

देवरिया। लम्पी रोग नियंत्रण हेतु कृषि मंत्री के प्रयास से अन्य जनपदों से आए विशेष पशु चिकित्साविदों की टीम द्वारा लगातार गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम कोईलगढ़हा में डॉ अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने लम्पी टीकाकरण अभियान चलाया । अभियान में 7 बीमार पशुओं का उपचार कर दवा वितरित किया गया। डॉ यादव ने पशु पालकों को सुझाव दिया कि नीम के पत्तो को उबालकर ठंडा करके स्वस्थ व बीमार दोनों पशुओं को नियमित स्नान कराएं तथा पशुओं को रोजाना नीम का पत्ता खिलाएं एवं शाम को इन्हीं पत्तो का धुआं भी पशुबाड़े में कराएं। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी बीमारी से बचाव के लिए मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाने का समुचित उपाय जरूरी है। पशुबाड़े के खिड़की एवं दरवाजे पर मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें एवं आस पास गन्दा पानी व पशु का गोबर पेशाब एकत्र न होने दें।अभियान में शामिल पशुधन प्रसार अधिकारी रामप्रसाद चौधरी, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने गांवों में भ्रमण कर पशुओं को टीका लगाया। विकास खंड में अबतक 4400 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है।

5
923 views