logo

ग्राम पंचायत मटौरा मान के श्रीमान कमित कुमार जी दो पहिया वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के उपरांत अब तक कोई समाधान नहीं।

ग्राम पंचायत मटौरा मान निवासी कमित कुमार पुत्र महिपाल सिंह की काले रंग की स्प्लेंडर मोटर वाहन जो नहटौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुस्सेपुर कलाली से चोरी हो गया था जिसकी लिखित रूप से सूचना प्रशासन को दिए लगभग 1 माह होने को है लेकिन बाईक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में अब तक प्रशासन विफल होता नजर आ रहा है।
पूर्व में भी इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं जिससे वाहन चोरी करने वाले गिरोह के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। कमित कुमार जी का कहना है कि उनकी काले रंग की स्प्लेंडर प्रो बाईक को अतिशीघ्र ढूंढकर बाईक चोरी करने वाले गिरोह पर कड़ी कार्यवाही हो ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं अधिक न बढ़े।

25
852 views