सोशल डिस्टेंस की उड़ती धज्जियां, सभी दुकानों पर दिखी भीड़, कोई भी नहीं बरत रहा सावधानी
हम सब जानते है कि इस समय हमारा भारत कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित हैं और हम सब में से किसी न किसी ने अपनो को खोया है न तो ऑक्सीजन मिल रहा और न रेमडिसिवर न बेड और न इलाज ऐसे में में गाज़ीपुर के लोगो में कोई डर नही दिख रहा ।
लोग बिना मास्क के भीड़ लगा कर दुकानों से सामान खरीदते नजर आए हम जैसे पत्रकारों को देखकर लोग मास्क लगा रहे है।
दुकानदारों का ये आलम है कि पुलिसिया डर से अपनी दुकानों में ग्राहक को घुसेड़ घुसेड़ कर दुकान बंद कर सामानों की बिक्री कर रहे है। न तो लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है और न इस बीमारी का भय है । मैं यू पी सरकार से आग्रह करता हूँ कि इस परेशानियों की घड़ी में कोई सख्त कानून व्यवस्था बनाए जिससे बीमारी से दूर भी रहे और मरीजों की संख्या भी न बढेे, लॉकडाउन सिर्फ नाम का ही देखने को मिल रहा है
दो गज की दूरी मास्क है जरूरी ,दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना की लड़ाई