logo

निया जत्रा के दोरान्त अंगार में दौड़ते हुए गांव देवी देवता

ओड़िसा के कालाहाण्डी जिले के जूनागढ़ ब्लॉक के भेरिगुड़ा गाँव मे निया जात्रा के दोरान्त गाँव के लोगो ने निया जत्रा पर्व को मिलजुल हर्स के साथ मनाया । दूरदराज से आये लोगो ने देवी देवताओं को मन्नत मांगी और जिसके मन्नत पूरे होने पर अपने-अपने इच्छाओं के अनुसार देवी देवताओं को चढ़ाव भी चढाये । वहाँ खास बात यह रही की । पारंपरिक वाद्ययंत्र के धुन पर देवी देवताओं जलता हुआ अंगार पे नंगे पांव इस छोर से उस चोर तक आना-जाना करते रहे। पूरा गाँव भक्ति मय में रहा ।

36
113 views