logo

आज का सवाल आप सभी से है और विचार करने का विषय भी हैं

आज के समय में अपने पड़ोसी देशों मे राजनीतिक कुटनिति के द्वारा हो रहें
दंगा और आगजनी जैसे हालात पैदा किया जा रहा है सत्ता के लोभ में ।
यह सब करने वाले कुछ घटिया नेता है
जो नई पीढ़ी के नौजवानों को उकसाने का कार्य करते हैं और अपने देश के संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कोशिश किया जा रहा है और उनका नुकसान हम सभी का होगा
वही नहीं जो भी नौजवान उन लोगों के बहकावे में आएगा उनके साथ भी नुकसान होगा । उनके ऊपर बहुत सारा केश और धारायें भी लग जाता है और फिर वो आप को अकेले ही सामना करना पड़ता हैं। और उसके बाद ही पछतावा होता हैं
आप या हम सभी ऐसे किसी के नेता या कोई भी व्यक्ति के कहने न आए।
देश आपका है संपत्ति आपका है अपने संपत्ति का नुकसान हम क्यों करेंगे ।
धन्यवाद

13
1109 views