logo

भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तहसील बिल्सी के ग्राम खैरी में

आज दिनांक 11 सितंबर को तहसील बिल्सी के ग्राम खैरी से बिल्सी से बन्नी रोड को जोड़ने वाली सड़क के बनवाने हेतु तहसील अध्यक्ष अख्तर खान की मौजूदगी में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया धरने को लेकर तहसील प्रशासन एवं ब्लाक के अधिकारियों में खलबली मच गई और एसडीएम बिल्सी की सूझबूझ से ग्राम सचिव एवं प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य 12 तारीख से शुरू करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त किया गया धरना स्थल पर ही आज संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में भानु संगठन से त्यागपत्र देकर दर्जनों साथियों सहित राकेश सिंह ने टिकैत संगठन की सदस्यता ली राकेश सिंह को तहसील सचिव की जिम्मेदारी दी गई है बिल्सी का संगठन अब और मजबूत होगाधरना स्थल पर जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार जिला प्रभारी झाझन सिंह जिला युवा अध्यक्ष अमरपाल सिंह जिला प्रवक्ता शाहिद अली तहसील प्रभारी सहसवान हरिश्चंद्र आर्य बिल्सी नगर उपाध्यक्ष जफर अली ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव युवा जिला अध्यक्ष नव निर्वाचित तहसील सचिव राकेश सिंह अमरपाल सिंह यादव तहसील अध्यक्ष बिल्सी अख्तर खान ग्राम अध्यक्ष मिर्जापुर चमन बाबू तहसील उपाध्यक्ष बिल्सी रमजानी मलिक शाकिर अली ग्राम अध्यक्ष खैरी कासिम अली ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलशाद खान जुबेर खान असलम खान महफूज इस्माइल फहीम खान सुल्तान फैजान खान अमन खान नईम खान अतीक खान राजू सलमानी उबर खान सोहेल खान रईस अहमद खान आदि मौजूद रहे धरना स्थल पर सबसे ज्यादाजनतकी शिकायतें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विद्युत विभाग को लेकर रही
रिपोर्ट शाहरुख

23
2223 views