logo

चौथा स्तंभ कही जाने वाली पत्रकारिता को क्यों करा जा रहा टारगेट गंभीर विषय

हत्या की वारदात में घायल कुख्यात बदमाश विनय उर्फ़ बिच्छू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बदमाश का कहना है कि बागपत के पत्रकार देवेंद्र चौहान ने उसे इंटरव्यू के दौरान “टॉप का बदमाश” बनाने का लालच दिया।

विनय के मुताबिक, पत्रकार देवेंद्र ने उसे सोते से जगाकर इंटरव्यू लिया और कहा –
"अगर तुम कैमरे पर ये बोल दो कि – ‘मैं खून का बदला खून से लेता हूं’, तो तुम्हें वायरल कर दूंगा और पूरे इलाके में टॉप का बदमाश बना दूंगा।"

बदमाश का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पत्रकार अपराधियों को ग्लोरिफाई कर रहे हैं और उन्हें हीरो बना रहे हैं।

11
726 views