श्री श्री 1008 पीर श्री शान्तिनाथजी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि पर भजन संध्या एवम प्रसादी का आयोजन
चित्तुर आ.प्र. (भीमसिह चौहान आकोली) श्री राजस्थान राजपूत समाज चित्तुर की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी संत शिरोमणि परम पुज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 पीर श्री शान्तिनाथजी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि (वर्षी) के अवसर पर भजन संध्या एवम प्रसादी का भव्य आयोजन 13 सितंबर 2024 शनीवार की शाम को और प्रसादी 14 सितंबर 2025 रविवार सुबह रखी गई है। स्थल टी टी डी कल्याणम मंडपम MSR सर्कल के पास वेलुर रोड चित्तुर, कार्यक्रम मे भजन गायक मरूधर की माटी के सुप्रसिद्ध कलाकार श्रवण दास वैष्णव एण्ड पार्टि बागरा द्वारा देशी भजनो की प्रस्तुति देगे । यह आयोजन श्री राजपूत समाज चित्तुर के सयुंक्त तत्वावधान मे रखा गया है।