*कैमोर में गांजे की खुलेआम बिक्री, प्रशासन पर उठ रहे सवाल*
*इंद्रजीत की दफाई और डंफर रोड लाल नगर बने नशे के अड्डे*
कैमोर। एक तरफ पुलिस नशामुक्ति अभियान की बड़ी-बड़ी बातें करती है, वहीं दूसरी तरफ हकीकत यह है कि कैमोर के इंद्रजीत की दफाई और डंफर रोड लाल नगर में गांजा खुलेआम बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां नशे का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि नशे का ज़हर युवाओं की नसों में उतारा जा रहा है, जिससे पूरा समाज बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। सवाल यह है कि जब आम लोग गांजे की खुलेआम बिक्री देख रहे हैं, तो क्या पुलिस को इसकी भनक नहीं? क्या नशा मुक्ति अभियान केवल कागज़ों और बैठकों तक ही सीमित है?
स्थानीय नागरिकों का साफ कहना है कि अगर जल्द ही इस गंदे कारोबार पर शिकंजा नहीं कसा गया तो हालात नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि कैमोर में नशे का कारोबार हमेशा के लिए खत्म हो और नशामुक्ति अभियान केवल दिखावा न रहे, बल्कि जमीनी हकीकत में असर भी दिखे।