स्कूल में उमंग दिवस मनाया।
खलघाट/पीएम श्री एकीकृत शा.बा.उ.मा.वि.खलघाट में आज दिनांक 12 सितंबर 2025 शुक्रवार को "उमंग दिवस" हर्षोल्लास से मनाया गया।।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र कमलेश डोडवे जिनका चयन अग्निवीर/सैनिक के रूप में हुआ है उन्होंने अपनी सफलता की कहानी विद्यार्थियों को सुनाई और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर पढ़ाई पूरी कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संस्था के पूर्व व्याख्याता श्री लखन लाल यादव सर और सेवानिवृत्त श्री ठाकुर सर थे।
श्री यादव सर ने अपने अनुभव और संस्मरण सुनाए।
उमंग प्रभारी श्री धर्मेन्द्र पाटीदार सर और अनिता मुकाती ने उमंग कार्यक्रम की जानकारी देते हुए किशोरावस्था के बच्चों के लिए इसकी उपयोगिता और महत्व को बताया।।
विद्यार्थियों ने उमंग मॉड्यूल में दी गई गतिविधियों का रोल प्ले प्रदर्शन किया।।
इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ सहित कक्षा 9 वीं से 12वीं के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय शर्मा ने किया और आभार नरेंद्र कोठे(उमाशि) ने व्यक्त किया।।