logo

कोटा ग्रामीण के पीपल्दा तहसील, खातौली थाना क्षेत्र की जटवाडा पंचायत में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है।

कोटा ग्रामीण के पीपल्दा तहसील, खतौली थाना क्षेत्र की जटवाडा पंचायत में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। मीणा समाज के डीलर ने महादेव बेरवा पर हमला कर उनके हाथ-पाँव तोड़ दिए। यह घटना समाज में फैली जातिवादी सोच और दबंगई का जीता-जागता उदाहरण है।

राशन डीलर जैसे पद पर बैठे व्यक्ति का काम जनता की सेवा करना होता है, लेकिन जब वही व्यक्ति अपने पद और ताक़त का इस्तेमाल आम लोगों पर आतंक फैलाने के लिए करने लगे, तो यह लोकतंत्र और सामाजिक न्याय दोनों पर हमला है।

महादेव बेरवा पर हुआ हमला केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज को डराने और दबाने की कोशिश है। सवाल उठता है कि आखिर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन क्या कर रहा है? क्या गरीब और दलितों की सुरक्षा की गारंटी देने वाला तंत्र पूरी तरह से नाकाम हो चुका है?

में
@spkotarural
से निवेदन करना चाहुगा की हमलावर डीलर की तुरंत गिरफ्तारी हो।

उसका डीलरशिप लाइसेंस तत्काल रद्द किया जाए।

पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा और इलाज की सुविधा मिले।

घटना की निष्पक्ष जाँच हो और लापरवाह अधिकारियों को भी जवाबदेह ठहराया जाए।

जटवाड़ा की यह घटना एक चेतावनी है कि समाज में जातिवादी मानसिकता आज भी जड़ जमाए हुए है। अगर ऐसे अपराधियों को सज़ा नहीं मिली तो आने वाले समय में और भी निर्दोष लोग इसकी चपेट में आएंगे।
@RajPoliceHelp
महोदय घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें,
हमले के बाद घायल महादेव बेरवा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें कोटा रेफर किया गया है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

28
1017 views