logo

बीती रात जर्जर घर की गिरी छत पूरा घर जर्जर अवस्था में, कई बार शासन प्रशासन को दिया गया लिखित पत्र नहीं हुई किसी भी तरह का कोई सुनवाई

बिग ब्रेकिंग

कानपुर महानगर से इस वक्त की बड़ी खबर

कानपुर महानगर

बीती रात जर्जर घर की गिरी छत पूरा घर जर्जर अवस्था में, कई बार शासन प्रशासन को दिया गया लिखित पत्र नहीं हुई किसी भी तरह का कोई सुनवाई जी हां आपको बताते चलें कानपुर महानगर मोहल्ला पटकापुर ब्रह्म चट्टे के पास मकान नम्बर 19/226 जो कि सदियों पुराना मकान जर्जर हालत में है। जिसके 6 हिस्से दार है, लेकिन आपसी बटवारे के विवाद में अटका हुआ है। पूरा मामला क्यों कि एक हिस्सेदार उक्त खंडहर को बांटने से रोकना चाहता है। वह सभी को भगा कर सभी के पैतृक मकान पर कब्जा करना चाहता है।इस बरसात में भारी बारिश से बीती रात अचानक एक हिस्से की छत भरभरा कर गिर गई। इस पुराने घर में रहते है छोटे छोटे मासूम बच्चे,अचानक छत धंस गई। छत धंसने (गिरने) से किसी की भी जान मॉल की हानि नहीं हुई सभी सुरक्षित है। लेकिन कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जा सकती है कई लोगों की जान। पुरानी इमारत चारों तरफ से रही है डग मगा, दो मंजिल की इमारत को बना दिया ताबूत पन्नी तिरपाल लगा लगा कर ताकि कोई देख न सके कि अन्दर क्या घटना हो रही है।पर जब होगा कोई बड़ा हादसा तो सभी अपनी अपनी सफाई देते आएंगे नजर। बड़ी बात ये है कि प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद कोई जाँच तक नहीं क्या किसी बहुत बड़ी घटना का है इंतजार । 6 हिस्सेदारों में जो उक्त खण्डर को गिरवाने के पक्ष में हैं वह हो रहे हैं हैरान व परेशान दर-दर भटक रहे हैं "लगा रहे हैं गुहार"ताकि कोई बड़ी दुखद घटना से पहले हो सके पुनः निर्माण। सभी की छतें बारिश के पानी से रही है टपक, पूरे घर में आता है बारिश का पानी और यही पानी बनेगा खतरनाक जो की कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। जा सकती है कई लोगों की जान। अब देखने वाली बात यह है क्या समय रहते शासन प्रशासन कोई बड़ा ठोस कदम उठाता है या नहीं।

कानपुर से आशीष पाण्डेय

12
845 views