"मुख्यमंत्री के शहर में बदहाल सड़कें - श्रवण नगर, सिंघड़िया के नागरिकों का प्रदर्शन"
श्रवण नगर, सिंघड़िया (गोरखपुर), 12 सितम्बर 2025 :मुख्यमंत्री के शहर में श्रवण नगर, सिंघड़िया के स्थानीय निवासियों ने आज सड़क निर्माण कार्य की अनदेखी एवं लगातार जलभराव की समस्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।बरसात के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों और जलभराव के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, बच्चे और बुजुर्ग गिरकर घायल हो रहे हैं तथा संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।निवासियों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।इस मौके पर ध्रुव देव यादव, राजन सिंह, बिपिन चन्द्र मिश्रा, अख्तर हुसैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सड़क सुधार को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।👉 स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की अपील की है।