logo

आरक्षण व्यवस्था का विरोध करते हुए /चर्चा सामान्यजन की, रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आपके अपने सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सुशील कुमार त्रिपाठी Aima से..

एक बार अपने यहां की प्रशासनिक व्यवस्था को नेताओं को जिम्मेदारों को समाज के ठेकेदारों को इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए और सोचना चाहिए आज पूरी व्यवस्था ऊपर से लेकर नीचे तक राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति हो चाहे प्रधानमंत्री हो चाहे मुख्यमंत्री हो चाहे वह सांसद दो चाय विधायक हो टोटल आज एससी एसटी है और अच्छे द्वारा के लोग ही हैं इस व्यवस्था को समाप्त करना चाहिए शासन शासन को, हम सब सामान्य वर्ग के व्यक्तियों का माननीय राष्ट्रपति जी से उपराष्ट्रपति जी से प्रधानमंत्री जी से मुख्यमंत्री जी से सांसद जी से विधायक जी से निवेदन है कि व्यवस्था पर एक बार जरूर ध्यान दें आज के समय में आरक्षण आर्थिक आधार पर ही होना चाहिए ना कि जातिगत आधार पर,
जातिगत व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आपका सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सुशील कुमार त्रिपाठी Aima Media एमा मा मीडिया जन जन की आवाज से।

1
57 views
2 comment  
  • Sushil Kumar Tripathi

    इस बात से कौन-कौन से लोग सहमत हैं अपनी बात प्लीज कमेंट के माध्यम से आप हमें शेयर करिए

  • Sushil Kumar Tripathi

    पाचन व्यवस्था को अब जातिगत आधार से हटकर आर्थिक आधार पर कर देना चाहिए सभी वर्ग के समुदाय के लोगों के लिए