किसान के अच्छे दिन आ गए
किसान बेहाल सचिव फरार
सहकारी समिति सिरसाई विकास खण्ड घोरावल सोनभद्र की समिति बंद पड़ी है इधर किसान उर्वरक हेतु बेहाल है
सचिव अचानक बिना सूचना फरार है इधर कई की मी दूर से चलकर आए किसान बेचारे खाद के लिए परेशान होकर घर वापस
चले जाते है अगर ऐसा ही चलेगा तो किसानों की स्थिति बहुत दैनिय होती चली जा रही है। आप सब इसका मिलकर विरोध कर
जिससे समिति प्रतिदिन समय से खुले और सभी किसानों को खाद की आपूर्ति हो धन्यवाद