logo

पुलिस मित्र संगठन ने अली रज़वी (सफ़ील सलमानी) को दी बड़ी जिम्मेदारी, बने उत्तर प्रदेश के स्टेट टीम लीडर



खैराही कर्मा सोनभद्र, 13 सितम्बर 2025
पुलिस मित्र, अपराध नियंत्रण एवं मानवाधिकार संगठन (PMCCIHRO), जिसे भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है, ने उत्तर प्रदेश में अपनी टीम को और मजबूत करते हुए अली रजवी उर्फ़ सफ़ील सलमानी को स्टेट टीम लीडर नियुक्त किया है। संगठन की ओर से उन्हें लाइफ टाइम मेम्बरशिप सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर जाफ़री के हस्ताक्षर से प्रमाणित की गई है। इस मौके पर संगठन ने भरोसा जताया कि अली रज़वी अपने पद की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएँगे और समाज में अपराध नियंत्रण, मानवाधिकारों की रक्षा तथा न्याय दिलाने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

नव नियुक्त स्टेट टीम लीडर अली रज़वी ने कहा –
"यह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि संगठन ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा और संगठन के उद्देश्यों को समाज तक पहुँचाने के लिए सक्रिय रहूँगा। मेरा लक्ष्य है कि अपराधमुक्त समाज का निर्माण हो और हर नागरिक को न्याय मिले।"

संगठन के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी अली रज़वी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम और भी मज़बूती से कार्य करेगी।

41
1321 views