logo

जनसूचना देने में आनाकानी कर रही है हाटा नगरपालिका परिषद

हाटा नगरपालिका परिषद में मेरे द्वारा कुछ दिन पहले वार्ड न. 18 में हुए कार्यों की जनसूचना मांगी गई थी । समय से जनसूचना न देने पर मेरे द्वारा प्रथम अपील ए डी एम कुशीनगर को दी गई । जिसके जवाब में हाटा नगरपालिका द्वारा एक रजिस्ट्री की गई जिसमें मुझसे फोटो कॉपी के खर्चों की डिमांड की गई मै खर्च देने के लिए तैयार हु लेकिन 3 से 4 बार मुझे कार्यालय पर दौड़ाया गया बिना वजह मुझे बैठाया गया लेकिन न ही जनसूचना का खर्च बताया गया न ही किसी प्रकार की जनसूचना दी गई।

87
18327 views