जनसूचना देने में आनाकानी कर रही है हाटा नगरपालिका परिषद
हाटा नगरपालिका परिषद में मेरे द्वारा कुछ दिन पहले वार्ड न. 18 में हुए कार्यों की जनसूचना मांगी गई थी । समय से जनसूचना न देने पर मेरे द्वारा प्रथम अपील ए डी एम कुशीनगर को दी गई । जिसके जवाब में हाटा नगरपालिका द्वारा एक रजिस्ट्री की गई जिसमें मुझसे फोटो कॉपी के खर्चों की डिमांड की गई मै खर्च देने के लिए तैयार हु लेकिन 3 से 4 बार मुझे कार्यालय पर दौड़ाया गया बिना वजह मुझे बैठाया गया लेकिन न ही जनसूचना का खर्च बताया गया न ही किसी प्रकार की जनसूचना दी गई।