पत्रकारो प्रतिनिधिमंडल महामंडलेश्वर से अनौपचारिक भेंट की
रसड़ा ,बलिया ।प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने आज पूर्वाहन 11:00 बजे श्रीनाथ मठ पर पहुंचकर महामंडलेश्वर महंत कौशलेंद्र गिरी से अनौपचारिक भेंट की। महंत जी ने उनके साथ आए पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को मेला क्षेत्र का परिभ्रमण कराया। महंत कौशलेंद्र गिरी ने बताया कि रामलीला को नया स्वरूप देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। मेला परिक्षेत्र सीढ़ियों की आरसीसी ढलाई की गई है तथा मेला परिसर के रास्ते को सीमेंटेड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला का कार्यक्रम सुचारु ढंग से चलेगा। मेला का कार्यक्रम आगामी 21 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा और जो व्यापारी बंधु मेला क्षेत्र में दुकान लेना चाहते हैं वे शीघ्रता शीघ्र अपनी जमीन आवंटित करा लें ।
इस अवसर पर सर्वश्री श्याम कृष्ण गोयल, गोपाल जी गुप्ता, कृष्ण शर्मा भी शामिल रहे ।उनको पत्रकारों की सूची सौंप गई और कहा गया कि पत्रकारों को समय-समय पर सूचना उपलब्ध कराया जाए और जो भी पत्रकारों से सहयोग चाहिए यहां के पत्रकार बंधु सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे।