logo

पंचकुला मे स्कूटी सवार 2 युवको से तलाशी के दौरान मिली हेरोइन, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

अमनदीप सिंह मनी / पंचकुला न्यूज़
स्कूटी सवार 2 युवको से तलाशी के दौरान मिली हेरोइन, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

पंचकूला/ 13 सितम्बर:- पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सफलता हासिल की है। सैक्टर-16 पुलिस चौकी टीम ने दो नशा तस्करों को 12 सितम्बर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18.33 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर किसी को हेरोइन सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सैक्टर-16 चौकी इंचार्ज सिंह राज की अगुवाई में पुलिस टीम ने सैक्टर-16 स्थित पार्क के पास विशेष नाकेबंदी कर जाल बिछाया। इस दौरान दोनों युवकों को घेराबंदी कर मौके पर काबू किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिषभ पुत्र प्रेम कुमार निवासी हुड्डा प्लॉट, सैक्टर-19 पंचकूला और मुकेश कुमार पुत्र लायकराम निवासी जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर रिषभ की जेब से 18.33 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनों के खिलाफ थाना सैक्टर-14 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को 13 सितम्बर को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि इनसे पूछताछ कर मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके। साथ ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। मामले की जांच एएसआई संदीप को सौंपी गई है।

158
7313 views