
डेराबस्सी में घूम रही जाली नंबर प्लेट वाली कार ज़ब्त, एजेंट पर करवाई
अमनदीप सिंह / डेराबस्सी न्यूज़
शहर में लगातार कक्राइम बढ़ता जा रहा है ऐसा ही एक मामला डेराबस्सी में सामने आया जहाँ पर ट्रैफिक पुलिस ने डेराबस्सी शहर में घूम रही एक कार की जाँच कर उसकी को ज़ब्त कर लिया, कार के ऊपर जाली नंबर प्लेट लगी होने के कारण उसको जप्त कर लिया गिया हैं । सब से बड़ी बात यह हैं की इस कार पर नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी प्लेट जैसी लगाई गई थी यह भी इक जांच का कारण हैं की यह नंबर प्लेट कहां से बनवाई गई है क्योंकि यह भी एक कानूनी अपराध हैं और नंबर प्लेट पर हाई सिक्योरिटी प्लेट का स्टीकर भी लगाया गया है।जब पुलिस ने कार चालक से कागजात मांगे तो वह कार चालक गाड़ी के कागजात को नहीं दिखा सका , जिसके बाद पुलिसर ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया। कार चालक राजन ने बताया गाड़ी किसी महिला के नाम हैं जो की उसकी आंटी के नाम पर है और यह नंबर प्लेट डेराबस्सी के एजेंट सुरेंद्र पुरी उर्फ छिंदी ने 35 हज़ार रुपये लेकर दिलवाई थी। राजन ने बयाआ की , सुरेंद्र पुरी ने कई साल तक नंबर बुक करने की पर्चियां देकर टालमटोल करने लगा और बाद में खुद हाई सिक्योरिटी नंबर पलेट लगाकर गाड़ी सौंप दी। ट्रैफिक इंचार्ज अंग्रेज सिंह ने बताया कि जांच में यह नंबर किसी भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं मिला। प्लेट जाली पाई गई, जिसके चलते कार को थाने में बंद करवा जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी सुमीत मोर ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जब सुरेंद्र पुरी से इस मामले पर बात की गई और उनके पास इसके कागज़ भी हैं, लेकिन वह उन्हें पेश नहीं कर पाए। गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट किसके नाम पर बुक थी और उन्होंने ही यह प्लेट बनवाकर दी थी या नहीं, इस पर सुरेंद्र पुरी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। जिस पर पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है और इस पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी देखने वाली बात यह है कि हर रोज कोई ना कोई वारदातें होती नजर आ रही है ऐसे में सबसे बड़ी समस्या मोटरसाइकिल या गाड़ियों पर जाली नंबर होने से वारदात स्ट्रेस होने में बहुत बड़ी दिक्कत आती है और यहां पर शरेआम हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तैयार करवाई जा रही है जो की एक बहुत बड़ा अपराध है