बिना लाइसेंस व अन्य कानूनी कागजों के अभाव में ग्राम पंचायत पाडली मांडू में हो रही जैकेट की कालाबाजारी।
ग्राम पंचायत पाडली मांडू पोस्ट बसेड़ा खुर्द तहसील धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में सूत्रों के अनुसार नफीस अहमद और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जैकेट, अन्य वस्त्रों का निर्माण कार्य बिना किसी कानूनी दस्तावेजों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।जिसका प्रशासन व शासन को भी धोखे में रखकर कार्य अवैध रूप बनाया और ट्रांसपोर्ट द्वारा गुप्त रूप स्थान स्थान पर भेजा जा रहा जा रहा है। वस्त्र मंत्रालय को इसका संज्ञान लेकर न्यायोचित जांच, कार्यवाही होनी चाहिए।इस पूर्ण प्रकरण की जांच अति आवश्यक है।