logo

RYA तिसरी का दूसरा प्रखंड सम्मेलन बर्णवाल धर्मशाला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

गिरिडीह -तिसरी 13 सितंबर दिन शनिवार को तीसरी स्थित बर्णवाल धर्मशाला में इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) का दूसरा प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में शहीद व दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गयी।सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राजधनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवम आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय मौजूद रहे।सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक राजकुमार यादव जी ने अपने उद्घाटन भाषण में संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी का यह प्रखंड सम्मेलन एक ऐसे दौर में हो रहा है जहां देश में इस मोदी भाजपा सरकार में सबसे बड़ा हमला लगातार छात्रों-नौजवानों पर ही बढ़ा है। पूरे देश में लाखों सरकारी पद की नियुक्तियां खत्म कर दी गई है। नए रोजगार के अवसर तो छोड़िए जहां पहले से नौजवानों को रोजगार मिलती आई है रेलवे बीसीसीएल,सीसीएल इन तमाम सरकारी संस्थानों में नियुक्तियां खत्म कर दी गई है ठेके पर नौजवानों का कैरियर टिका हुआ है। केवल यही नहीं पूरे देश स्तर पर भी केंद्र में बैठी मोदी की भाजपा सरकार देश को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एक तरफ मोदी सरकार इस बात का ऐलान करती है देश सुरक्षित हाथों में हैं वहीं दूसरी तरफ जब कश्मीर के अंदर भारतीय पर्यटक अपनी छुट्टियों को मनाने के लिए जाते हैं तो उनके ऊपर आतंकवादियों द्वारा गोलियां दागी जाती हैं।देश के 26 नागरिक को उस हमले में शहीद हो जाते हैं।देश के उस इंटेलिजेंस फेलियर पर बात करने को छोड़कर देश को धर्म मजहब जाती पाती में उलझाया जाता है।इसलिए नौजवनों को।एकजुट होकर आपसी भाईचारे एकता के लिए आगे आना होगा। जिले भर में इंकलाबी नौजवान सभा ने बहुत कम समय मे अपनी अलग छोड़ने का काम किया है इसके लिए आरवाईए बधाई के पात्र है।

वहीं आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय ने कहा कि लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान देश के प्रधानमंत्री इसी गिरीडीह जिले की धरती पर आकर यहां के नागरिकों से अपील करते हैं कि कोडरमा- गिरीडीह वालों आपके लिए "मैं ही आपका पीएम हुँ और मैं ही आपका एमपी हुँ" लेकिन आज इसी कोडरमा लोकसभा के बगोदर के पांच प्रवासी श्रमिकों को नाइजर में बंधक बना लिया गया है पर ना तो एमपी ना ही पीएम कोई इसका संज्ञान लेने वाला नही है।आने वाला इंकलाबी नौजवान सभा जिला सम्मेलन प्रवासी मजदूरों की रिहाई और उनके लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांग को लेकर बड़ी लड़ाई की दिशा में संकल्प लेगा और निर्णायक लड़ाई की तरफ बढ़ेगा।सम्मेलन से ये संकल्प लिया गया कि भगत सिंह अम्बेडकर के सपनों का देश बनाने के लिए आरवाईए गांव गांव में नौजवानों को एकजुट करते हुए संगठन का विस्तार किया जाएगा।

सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित आरवाईए गांवां प्रखंड अध्यक्ष अकलेश यादव जी की मौजूदगी में 23 सदस्यीय कमिटी का निर्माण किया गया।जिसमें चुनी हुई पैनल ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव,सचिव रोहित यादव,उपाध्यक्ष दिनेश सोरेन संयुक्त सचिव विकाश कुमार कोषाध्यक्ष सोनु यादव जी को चुना गया।

मौके पर RYA जिला अध्यक्ष सोनु पाण्डेय पर्यवेक्षक कॉ अकलेश यादव एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉ मुन्ना कुमार राणा जिला कमिटी साथी कॉ जयनारायण यादव मेटु शर्मा लालू राय उपेन्द्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।

12
1206 views