इंकलाबी नौजवान सभा, तिसरी का प्रखंड सम्मेलन हुआ संपन्न
Giridih: आज तीसरी प्रखंड क्षेत्र के धर्मशाला में इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।बैठक में क्षेत्र की जन समस्याओं, बढ़ते अपराध, लूट, हत्या, भ्रष्टाचार सहित युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्किलाबिन ओजोन सभा के जिला अध्यक्ष कॉ. सोनू पांडे जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि – अब समय आ गया है कि नौजवान एकजुट होकर अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें।समाज में व्याप्त असमानता और शोषण को समाप्त करने के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।बैठक में प्रखंड के तमाम कार्यकर्ता व सदस्यगण मौजूद रहे और आंदोलन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक में गावां और तिसरी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव, पार्टी के प्रखंड सचिव, अध्यक्ष सहित सैकड़ो ग्रामीण व युवा मौजूद थे।