logo

सतलुज नदी की बाढ़ के पानी ने धार्मिक स्थल गुरुद्वारा ढाब सर का किया भारी नुकसान

मल्ला वाला: 13 सितंबर - (तिलक सिंह राय) - बंडाला और काले की बेहका गाँव की सीमा में स्थित सतलुज नदी के किनारे बने गुरुद्वारा ढाब सर को बाढ़ के पानी से भारी नुकसान हुआ है। यहाँ के बाबा परगट सिंह ने बताया कि पिछले 27 दिनों से बाढ़ के कारण नदी का पानी बह रहा है, जिससे गुरुद्वारे के दो कमरे ढह गए हैं और एक बड़ी दीवार भी गिर गई है।

यह गुरुद्वारा क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। हर महीने यहाँ संगरांद दिवस भी धूमधाम से मनाया जाता है। बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर श्रद्धालुओं में गहरा दुख और चिंता है। हर रविवार को गुरुद्वारा ढाब सर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और यहाँ मेले जैसा माहौल बन जाता है। महान संतों ने बताया कि सेवकों द्वारा लगभग 100 पशुओं की सेवा की जाती है, जिनमें हिरण, गाय, घोड़े आदि शामिल हैं।

10
369 views