पैसे लेकर 21–22 साल के लड़कों (दरोगा) को चौकियां दी जा रही हैं : नंदकिशोर गुर्जर, BJP विधायक गाजियाबाद
पैसे लेकर 21–22 साल के लड़कों (दरोगा) को चौकियां दी जा रही हैं : नंदकिशोर गुर्जर, BJP विधायक गाजियाबाद
कुछ तो गडबड है दया ......
पहले विधायक जी एक जूनियर अधिकारी के चक्कर मे पूर्व मुख्य सचिव मनोज सिंह के पीछे हाथ धोकर पडे थे , बहरहाल उनका तो कुछ बिगड़ नही और सेवानिवृत्त भी हो गए, अब टाइप से सीधे बाॅटम पर आरोप का अभियान .....