logo

सस्पेंड दरोगा की करतूत – वर्दी में खुलेआम शराबखोरी, दुकानदारों से मुफ्तखोरी कर पुलिस की साख पर लगा रहा दाग!

सस्पेंड दरोगा की करतूत – वर्दी में खुलेआम शराबखोरी, दुकानदारों से मुफ्तखोरी कर पुलिस की साख पर लगा रहा दाग!

कानपुर नगर के पनकी रोड स्थित सराय चौराहे पर निलंबित दरोगा की हरकतों से पुलिस विभाग की छवि लगातार धूमिल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह दरोगा, जो पहले भी कई बार निलंबित हो चुका है और फिलहाल भी सस्पेंड चल रहा है, आए दिन वर्दी पहनकर नशे में धुत दिखाई देता है। दुकानों में घुसकर खाना-पीना करता है और पैसे तक नहीं देता। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, पुलिस ने उठाकर चेतावनी भी दी, लेकिन इसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं आया। लोगों का कहना है कि ऐसे नशेबाज अफसर पूरी पुलिस फोर्स को बदनाम कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब इस पर सख़्त कार्रवाई करता है।

0
268 views