पितृ पक्ष में राष्ट्रीय, सामाजिक, साहित्यिक धार्मिक एवम राजनैतिक पूर्वजों का स्मरण किया गया
विश्व मांगल्य सभा देव,देश और धर्म का कार्य करने वाला संगठन है। भारतीय संस्कृति को अग्रसर करते हुए युवा पीढ़ी तक हस्तांतरित करना संगठन का कर्तव्य है। अतः इसी क्रम में संगठन ने संकल्प लिया कि जैसे हम पितृपक्ष में अपने घर के पूर्वजों को याद कर श्रद्धांजलि देते हैं वैसे ही अपने राष्ट्रीय, सामाजिक, साहित्यिक धार्मिक एवम राजनैतिक पूर्वजों को पितृपक्ष में स्मरण करते हुए अपने शहर लगी इन महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कर, माल्यार्पण कर, दीपक जलाकर , प्रसाद चढ़ाकर अपनी भावांजलि अर्पित करेंगें। इसी क्रम में आज संगठन की सदस्याओं ने श्रद्धेय लालबहादुर शास्त्री जी, साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी एवम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावांजलि अर्पित की । अमावस्या तक काशी महानगर की सभी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने का लक्ष्य है । कार्यक्रम में नीलम मिश्रा जी,अंजनी ,पूनम जी, अनुराधा जी, सरोज उपाध्याय जी,मंजु जी,सीमा जी , मीरा जी ज्योत्स्ना, रश्मि आदि की उपस्थिति थी