logo

▶️ न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुंड में सीबीएसई की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

▶️ न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुंड में सीबीएसई की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
▪️“Educating Parents about Education” विषय पर शिक्षकों को मिला नया दृष्टिकोण, 60 शिक्षक हुए शामिल

रेवाड़ी टाइम्स | संवाददाता :
कुंड (रेवाड़ी), 14 सितम्बर | न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुंड में शनिवार को सी.बी.एस.ई. द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय “Educating Parents about Education” रहा।

इस अवसर पर सीबीएसई रिसोर्स पर्सन श्रीमती रचना यादव एवं श्रीमती पिंकी कौशिक ने शिक्षकों को “Know Your Child”, करियर काउंसलिंग और शिक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण मिला तथा आत्म-विकास एवं कौशल संवर्धन के अवसर भी प्राप्त हुए।
विद्यालय के वेन्यू डायरेक्टर एवं चेयरमैन श्री नरेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसे प्रशिक्षण सत्र शिक्षकों में कौशल विकास को प्रोत्साहित करते हैं और अध्यापन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाते हैं। एक शिक्षक को सदैव सीखते रहना चाहिए, क्योंकि निरंतर सीखना ही श्रेष्ठ अध्यापन की आधारशिला है।”
पूरे प्रशिक्षण सत्र का वातावरण ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और अत्यंत उपयोगी रहा।

32
1311 views