
*कांके ब्लॉक 4S4R फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी का वार्षिक आमसभा*कांके ब्लॉक 4S4R फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी का वार्षिक आमसभा संपन्न
रांची,कांके ब्लॉक 4S4R फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा कांके प्रखंड के कटमकूली गांव में कम्पनी की वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि प्रसार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बी के झा उपस्थित हुए।उन्होंने किसानों को किसान उत्पादक संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समय आ गया है कि किसान एक जुट होकर लाभकारी खेती करें ।इससे कंपनी द्वारा उन्हें सस्ते दर पर सभी इनपुट्स गांव में ही उपलब्ध कराया जा सकेगा।उसके बाद जो भी उत्पाद का उत्पादन होगा उसे एकत्रित कर सामूहिक रूप से बाजार की व्यवस्था करेगी और ऊंचे दामों में बेचेगी।
इस तरह से कंपनी किसानों और बाजार के बीच कड़ी का काम करेगी। आगामी वर्षों में कंपनी फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित कर व्यवसाय करेगी।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित एफपीओ के प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव अभिषेक श्रीवास्तव ने एफपीओ द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।एफपीओ के प्रबंध निदेशक राजेंद्र महतो ने कंपनी के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में किए व्यवसाय के लाभ हानि का वित्तीय ब्यौरा दिया साथ ही साथ आगामी वित्तीय वर्ष में कंपनी की कार्य योजना की जानकारी दी। निदेशक मोतीराम महतो ने किसानों को कृषि में उपयोग होने वाले खाद बीज और कीटनाशक का आकलन कर मांग करें और थोक में एक साथ सभी इनपुट्स मंगाए जिससे उत्तम बीज खाद सस्ते दर पर उपलब्ध हो पाएगा। सभा में किसानों ने भी अपने अपने सुझाव दिए जिससे कंपनी किसानों के लिए हितकारी साबित हो सके। इस मौके पर कंपनी की निदेशक सीमा कुजूर और सदस्यों ने भी अपनी बात रखी। सभा में कांके प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए किसान सदस्यों ने हिस्सा लिया। कंपनी के कॉमन सर्विस सेंटर का भी उद्घाटन किया गया जिससे किसानों का फसल सर्वे भी किया जाएगा।