logo

पंचकुला के बरवाला में अवैध माइनिंग में टिप्पर जब्त,

अमनदीप सिंह मनी / खबर जो सच दिखाए
पंचकूला/14 सितंबर :- पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए आज बरवाला मंडी के पास से गुजर रहे एक टिप्पर को माइनिंग विभाग को बुलाकर तुरंत ज़ब्त करवाया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में की गई।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पुलिस चौकी बरवाला इंचार्ज गुरपाल सिंह अपनी टीम के साथ आज शाम लगभग 5:30 बजे बरवाला क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें बरवाला मंडी के पास एक टिप्पर मिला जिसमें अवैध खनन सामग्री भरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत माइनिंग विभाग की टीम को बुलाकर विभागीय कार्रवाई के तहत वाहन को ज़ब्त कर दिया।

डीसीपी ने कहा कि अवैध खनन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के लिए भी गंभीर खतरा है। हमें अपनी नदियों और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने की ज़रूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचकूला पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी कीमत पर अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं पर अवैध खनन या खनन माफियाओं की गतिविधियाँ दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

167
18802 views