मकान मालिक के घर सामने मोटरसाइकिल रखने के कारण विवाद बढ़ा बात हाथा पाई तक चली आई
मकान मालिक से किराये दार के साथ मोटरसाइकिल रखने के लिए विवाद बढ़ा कई बार समझाने के बावजूद कई लोग घर के सामने बाइक रख देते हैं रहते कहीं और आज उसको समझाने के लिए मकान मालिक ने कहां की बाइक घर के सामने न रखें दूसरे जगह रखें जहां मेरा पोजीशन है परंतु विवाद भरने के कारण उनके साथ हो गई जो दूसरे गाड़ी के लोग हैं वह बोला जाता तो कहता है यहां और भी तो मोटरसाइकिल रखी जाती है उनके परिवार के लोग भी उनके साथ में उनके साथ बदतमीजी भी करते हैं आज विवाद भरने से यह बात काशीपुर थाने में चली गई अब देखते हैं प्रशासन इस विषय पर क्या करता है उन्होंने कहा कि ट्रेफिक गार्ड को भी शिकायत देना पड़ेगा तभी यह मामला सुधरेगा