logo

जूतिया पर्व : माताओं ने रखा संतान की लंबी आयु का निर्जला व्रत

गोरखपुर, 14 सितम्बर।
संतानों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए आज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने जूतिया पर्व बड़े आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया। माताओं ने निर्जला व्रत रखते हुए नदियों व तालाबों के किनारे स्नान-पूजन किया और परंपरागत गीत गाते हुए संतति की रक्षा की प्रार्थना की।

सुबह से ही सरयू, राप्ती और गोरखपुर के विभिन्न घाटों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। व्रती माताओं ने जिउतिया माता की कथा सुनी और पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना की। लोकमान्यता है कि इस व्रत से संतान पर आने वाले संकट टल जाते हैं और उनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

कल अर्घ्यदान और पूजा के बाद माताएं व्रत का पारण करेंगी।

16
567 views