
रिश्तेदार से परेशान होकर 55 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या, परिवार में मचा हरकंप मौके पर पहुंचे पुलिस
मुरादाबाद जनपद के थाना कटघर की पुलिस चौकी रामपुर दौराहा क्षेत्र कबीर नगर में उस समय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक 55 वार्षिय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली,
आप कों बताते चले कि मृतक बाबू पुत्र नबाब जान निवासी कबीर नगर थाना कटघर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहे रहा था, मृतक बाबू के साले के बेटा राहत अली ने मृतक बाबू के एक मकान पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर लिया था, जिसके बाद से ही उक्त राहत अली मृतक बाबू कों धमकी देने लगा कि मैं तुझे बर्बाद कर दूंगा, और तेरा मकान खाली नहीं करूंगा और अगर तूने जायदा कुछ करा तो तुझे झूठे मुड़कमे मैं फसा दूंगा,
मृतक बाबू के आत्महत्या करने से पूरे परिवार में मातम सा छाया हुआ है,
वहीं मृतक बाबू के बेटे दानिश अली ने बताया कि मेरे पिता को लंबे समय से उक्त राहत अली जो कि अपने आप को एडवोकेट बताता है मकान पर कब्जा करने के बाद प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते मेरे पिता बाबू ने पिछले तीन दिनों से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया,
लगातार प्रताड़ित करने से मृतक बाबू ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, जिनसे परिवार में पत्नी सहित 6 बच्चे हैं,
मृतक बाबू के परिजनों का आरोप है कि उक्त राहत अली एडवोकेट मृतक बाबू को धमका रहा था और कह रहा था कि तेरे दूसरे मकान पर भी कब्जा अरुंगा और तुझे घर से बेघर करूंगा, वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, मौके पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्षय जुटाने शुरू किए, जिसके बाद थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक बाबू के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बाबू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है Aima Media मोहम्मद नसीम न्यूज टाईप मुरादाबाद