“सुरपुर में गूंजा कबड्डी का रण – 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 75 टीमों की भिड़ंत शुरू”
कपासन पंचायत के सुरपुर में 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 75 टीमों ने दिखाया जोशकपासन पंचायत के सुरपुर में आज 69वीं 17 वर्षीय जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं की भीड़ इस आयोजन का गवाह बनी।इस प्रतियोगिता में जिलेभर की 75 टीमों ने हिस्सा लिया है। पहले ही दिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और जोश का परिचय दिया। आयोजन समिति के अनुसार, आने वाले दिनों में दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। आयोजकों ने बताया कि कबड्डी जैसे खेल ग्रामीण संस्कृति की धरोहर हैं और इनसे युवा पीढ़ी में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का विकास होता है।उद्घाटन अवसर पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं गाँवों और कस्बों की खेल प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं। कमलेश कुमार पोखरना