
शिवसैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा फूंका
आज दिनांक 14/09/2025 को शिवसेना UBT उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा लखनऊ के सरोजनी नगर कैंप कार्यालय पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का विरोध किया गया, उक्त मौके पर दर्जनों शिवसैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा फूंक कर क्रिकेट मैच का विरोध किया इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट नहीं देश की अस्मिता के साथ खेल रहा है ,अभी पुलवामा में हमारे माताओं बहनों के सिंदूर की राख ठंडी भी नहीं हुई थी, और हम आतंकी राष्ट्र के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं , देश की खामोशी टूटनी चाहिए और इस देश के अस्मिता के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए , रुपया छापने की मशीन बीoसीoसीoआईo पर भारत सरकार तत्काल प्रतिबंध लगाए, आज पूरे प्रदेश में शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा फुक विरोध दर्ज कराया ,
इस अवसर पर राज्य उप प्रमुख रतन ब्रह्मचारी, प्रदेश सचिव सुनील मिश्रा , व्यापार सेना अध्यक्ष फुरकान खान, प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह , प्रदेश सचिव ध्रुव यादव , घनश्याम गुप्ता , नजमा बेगम , गोविंद शर्मा , धर्मेंद्र सिंह, राहुल खान , शिवाकांत तिवारी, सुभाष राठौर ,संतोष राठौर ,आदि सैकड़ो शिव सैनिक मौजूद थे l
जय हिंद ! जय उत्तर प्रदेश !