logo

प्रान्तीय व्यापारी चुनावी सम्मेलन मे उमडा व्यापारियों का जन सैलाब......

कैराना, गाजियाबाद के कविनगर के आपका भवन मे आयोजित पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रान्तीय व्यापारिक चुनावी महासम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग एंव मुख्य अतिथि के रूप मे गाजियाबाद के सांसद माननीय श्री अतुल गर्ग जी एंव उ प्र सरकार मे कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय कपिल देव अग्रवाल जी एंव प्रदेश के लगभग 32 जिलों के हजारों पदाधिकारियों एंव व्यापारियों की उपस्थिति मे पूरे जोश और उदघोष के साथ सम्पन्न हुआ। सभागार मे उपस्थित व्यापारियों को प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के सभी विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी व्यापारी का सम्मान करने की आदत डाल लें वर्ना प्रदेश का व्यापारी सरे बजार घेराव करने से पीछे नहीं हटेगा, क्योंकि व्यापारी माननीय मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ जी के संरक्षण मे अपना व्यापार कर रहा है। प्रदेश के महामंत्री तिलकराज अरोड़ा ने कहा कि निरंकुश एंव भृष्ट अधिकारी प्रदेश सरकार को बदनाम करने की नीयत से व्यापारी का उत्पीड़न करने मे लगा है। मगर प्रदेश का जागरूक व्यापारी अधिकारी की मंशा पूरी नही होने देगा तथा उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नही करेगा। उन्होने माननीय सांसद अतुल गर्ग जी और माननीय कपिल देव अग्रवाल को व्यापारियों की समस्याओं एंव मांगों का 11 सूत्रीय ज्ञापन सोंपा। तथा प्रदेश के व्यापारियों ने आगामी चार साल के लिए उन्हें पुनः श्री घनश्याम दास को प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज अरोड़ा को प्रदेश महामंत्री वह विकास जैन को प्रदेश कोषाध्यक्ष चूना अंत में सभी का खासकर व्यापारी महासम्मेलन में कैराना नगर इकाई के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष संजय राजवंशी, उपाध्यक्ष मनीष कंसल (विक्की) ने आदरणीय अध्यक्ष माननीय श्री घनश्याम दास जी बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी व फूल मालाओं के साथ सम्मान किया कैराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष संजय राजवंशी व उपाध्यक्ष मनीष कंसल को व्यापार मंडल में सक्रिय भूमिका निभाने व संगठन के कार्यों को गति देने के लिए भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया

83
10302 views