हाथियों की दस्तक से देवलौद क्षेत्र में दहशत ,वन विभाग ने ऐहतियातन मकान खाली कराए ।
शहडोल: जिले के देवलौद थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित खांड नगर परिषद के वार्ड नं 07 मे 2 जंगली हाथी बीती रात आ धमके ।अचानक पहुचे इन हाथियों ने जमकर तांडव मचाया की घर तोड़ दिया ।नगर परिषद में घुसे हाथियों को देख वार्ड के लोगो मे भी का माहौल व्याप्त है ।